जिला प्रशासन जहानाबाद द्वारा बाहर से आए हुए श्रमिकों एवं हुनरमंद व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा छोटे-छोटे उद्योग धंधे स्थापित करने हेतु उनके अनुभव के लाभ उठाने के लिए जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार के प्रयास से जहानाबाद जिले को इंडस्ट्रियल हब बनाने तथा जिला प्रशासन द्वारा युवाओं एवं श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी तथा उप विकास आयुक्त श्री मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा जहानाबाद प्रखंड अंतर्गत सिकरिया पंचायत में मार्केट यार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि सिकरिया मार्केट यार्ड में लगभग ढाई एकड़ रखवा में फैला हुआ है जिसमें अस्पताल पोस्ट ऑफिस पंचायत सरकार भवन गोदाम सहित अन्य कार्यालय भवन कार्यरत हैं यहां विभिन्न प्रकार की उद्योग से संबंधित मशीनें भी हैं कपड़ा सिलाई हेतु 16 मशीन स्थिति में पाया गया जो उद्योग धंधे को शुरू करने में सहायता करेगी।
प्रकाशित तिथि : 18/05/2020