बंद करे

फ़िल्टर:

जिला प्रशासन जहानाबाद द्वारा बाहर से आए हुए श्रमिकों एवं हुनरमंद व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा छोटे-छोटे उद्योग धंधे स्थापित करने हेतु उनके अनुभव के लाभ उठाने के लिए जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार के प्रयास से जहानाबाद जिले को इंडस्ट्रियल हब बनाने तथा जिला प्रशासन द्वारा युवाओं एवं श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी तथा उप विकास आयुक्त श्री मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा जहानाबाद प्रखंड अंतर्गत सिकरिया पंचायत में मार्केट यार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि सिकरिया मार्केट यार्ड में लगभग ढाई एकड़ रखवा में फैला हुआ है जिसमें अस्पताल पोस्ट ऑफिस पंचायत सरकार भवन गोदाम सहित अन्य कार्यालय भवन कार्यरत हैं यहां विभिन्न प्रकार की उद्योग से संबंधित मशीनें भी हैं कपड़ा सिलाई हेतु 16 मशीन स्थिति में पाया गया जो उद्योग धंधे को शुरू करने में सहायता करेगी।

Publish: 18/05/2020

जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार के निर्देशानुसार जिले सभी प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाईन सेन्टर पर उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा -सह- जिला खेल पदाधिकारी श्री शंभू नाथ झा के निर्देशन में जिला में आये प्रवासी मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों को उनके स्वास्थ्य रहने के लिए योग शिक्षक तथा शारीरिक शिक्षक द्वारा योगाभ्यास /ड्रील कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह योगाभ्यास/ड्रील कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे से सभी प्रखंड स्तरीय क्वारेटाईन सेंटर पर अगले आदेश तक आयोजित की जाएगी। साथ ही सभी योग शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षक को निर्देश दिया गया है कि सोशल डिस्टेनशिंग का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

Publish: 09/05/2020

कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निजात पाने हेतु अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों को क्वारेंटाईन सेंटर में सुविधाओ का समीक्षा जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंडो के वरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियो के साथ की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंड स्थित क्वारेंटाईन सेन्टर का निरीक्षण कर। उनके मूलभूत आवश्यकता को ध्यान दें तथा आपस में समन्वय स्थापित कर दूर करे। जहां क्वारेंटाईन सेन्टर पर महिला आवासित है वहाँ महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कराये तथा अनावश्यक लोगों की क्वारेंटाईन सेन्टर पर आने पर रोक लगाये ।

Publish: 07/05/2020