अमथुआ शरीफ
श्रेणी धार्मिक
जिला मुख्यालय जहानाबाद से 13 की मी और काको प्रखंड मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर संतो का बसेरा जिसे आज अमथुआ शरीफ के नाम से जाना जाता है जहाँ प्रसिद्ध सूफी संत सय्यद शाह हयात रहमा का आस्ताना है । इस आस्ताने पर दूर दूर से लोग अपनी मन्नतें लेकर पहुँचते है और फैज़ पाते हैं इनके आस्ताने पर हर वर्ष उर्स का आयोजन होता है जहाँ दूसरे राज्यों से भी ज़ायरीन आते हैं और दरगाह पर चादरपोशी करते हैं ।