न्यायालय
जहानाबाद की न्यायपीठ की स्थापना 30/11/1992 को की गयी। इससे पहले, इसी तरह प्रशासनिक रूप से स्थापित, जहानाबाद में उप-विभागीय न्यायालय थे जहां जिला मुख्यालय की स्थापना 1986 में हुई थी। पटना से 45 किमी दूर और गया जिले से 45 किमी दूर है। जहानाबाद में सत्र कोर्ट का उद्घाटन माननीय जस्टिस श्री सत्य ब्रट सिन्हा की अध्यक्षता में माननीय उच्च न्यायालय, पटना के तत्कालीन माननीय मुख्य न्यायाधीश, श्रीमान न्यायमूर्ति बिमल चन्द्र बसाक द्वारा 30.11.1992 को उद्घाटन किया गया।
व्यवहार न्यायालय जहानाबाद का वेबसाइट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें |